Apply For FutureFarming- Kisan Kendra

फ्यूचर फ़ार्मिंग किसान केंद्र योजना/FutureFarming Kisan Kendra Scheme
गांव में रहकर बिना खेती किए ही करें कमाई..

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर (FAC)

फ्यूचर फ़ार्मिंग के द्वारा “फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर (FutureFarming Agritech Centre/FAC)” के नाम से एक प्रोग्राम/मिशन चलाया जा रहा है. इसके जरिए पूरे देश में पंचायत, ब्लॉक और जिले स्तर पर “फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर” स्थापित करना होता है। आज किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के जगह कृषि मे एग्रीटेक का प्रयोग जरूरी है।

क्या  है एग्रीटेक ?  

एग्रीटेक कृषि प्रक्रियाओं की दक्षता और उत्पादन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी और तकनीकी नवाचार का उपयोग है। दूसरे शब्दों में कहे तो यह खेती के सभी तत्वों और बढ़ती प्रक्रियाओं में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग है। एग्रीटेक के प्रयोग दूरगामी हैं और इसमें कई अलग-अलग प्रकार के कृषि और तकनीकी नवाचार शामिल हैं। हालांकि, इन सभी एग्रीटेक प्रौद्योगिकियों का उद्देश्य एक ही है – कम जगह में और/या कम इनपुट के साथ अधिक उत्पादन करने का प्रयास। एग्रीटेक कार्यों को ऑटोमेशन/स्वचालित करके खेती मे प्रयोग हो रहे अधिकांश श्रम को बदलकर किसानों के समय और धन का भी बचत करता है ।

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से किसानों को धीरे-धीरे ऑटोमेशन का प्रयोग करने के लिए आधारभूत संसाधन एवं प्रयोग के लिए प्रशिक्षण देना है और दुसरे शव्द मे कहे तो बीज से बाजार तक की सभी सुविधाये आपको हमारे पंचायत/ब्लॉक/जिला केंद्र के माध्यम से उपलबद्ध होगी, ताकि किसान एग्रीटेक नवाचार का प्रयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सके । इस केंद्र के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु परंपरागत खेती के जगह लाभकारी खेती, जैविक खेती, सुरक्षात्मक/प्रोटेक्टिव फार्मिंग (पाली हाउस/ग्रीन हाउस/हाइड्रोपोनिक (मिट्टी रहित खेती),बागवानी, सुगंधित और जड़ी बूटियों की खेती, मशरूम फ़ार्मिंग/डेयरी को प्राथमिकता दी जाएगी। फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से हमारी प्रमुख सेवाएं मे खेत की मिट्टी जांच, अच्छे प्रमणित बीज, टिशू क्लक्चर के पौधे, ऑर्गैनिक खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्र, ड्रिप सिचाई प्रणाली,अनाज भंडार केंद्र ,सफल किसान को पूंजी की सुविधा, प्रशिक्षण, कृषि ट्रिप, उत्पाद को बाजार देना की सुविधा होगा ।

कोरोना संक्रमण के बाद कई  लोगों को महानगरों से अपने गांव लौटना पड़ा है, शहरों में नौकरियों के अवसर कम हुए है।  ऐसे में गांव लौटे लोग बेहतर अवसर/ रोजगार की तलाश में हैं। जो लोग गांव में रहकर भी खेती-किसानी नहीं करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए फ्यूचर फ़ार्मिंग यह योजना “फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर” 15 अगस्त 2021 से  शुरू की गई है, आपको गांव में रहकर सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ रोजगार/कमाई करने का बेहतर अवसर दे रही है। अगर आप कृषि क्षेत्र में बहुत कम पूंजी के निवेश मे सुरक्षित कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है ।

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर (FAC) का पोर्टल पंजीकृत कराने हेतु अपनी जानकारी भेजने से पहले अपना नाम,संपर्क नम्बर, राज्य , जिला/जनपद,ब्लॉक और  पंचायत सुनिश्चित करे और सही व साफ शब्दो मे दर्ज करे|

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से किसानों को धीरे-धीरे ऑटोमेशन का प्रयोग करने के लिए आधारभूत संसाधन एवं प्रयोग के लिए प्रशिक्षण देना है और दुसरे शव्द मे कहे तो बीज से बाजार तक की सभी सुविधाये आपको हमारे पंचायत/ब्लॉक/जिला केंद्र के माध्यम से उपलबद्ध होगी, ताकि किसान एग्रीटेक नवाचार का प्रयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सके । इस केंद्र के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु परंपरागत खेती के जगह लाभकारी खेती, जैविक खेती, सुरक्षात्मक/प्रोटेक्टिव फार्मिंग (पाली हाउस /ग्रीन हाउस/हाइड्रोपोनिक (मिट्टी रहित खेती),बागवानी, सुगंधित और जड़ी बूटियों की खेती, मशरूम फ़ार्मिंग/डेयरी को प्राथमिकता दी जाएगी। फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्यम से हमारी प्रमुख सेवाएं मे खेत की मिट्टी जांच, अच्छे प्रमणित बीज, टिशू क्लक्चर के पौधे, ऑर्गैनिक खाद , कीटनाशक, कृषि यंत्र, ड्रिप सिचाई प्रणाली,अनाज भंडार केंद्र ,सफल किसान को पूंजी की सुविधा, प्रशिक्षण, कृषि ट्रिप, उत्पाद को बाजार देना की सुविधा होगा ।

 
  1. 1. आवेदक की न्यूतम आयु 21 वर्ष से अधिक हो।
  2. 2. आवेदक की आर्थिक स्थिति अच्छी हो या आवेदक ऋण लेने की पात्रता रखता हो ।
    3. आवेदक का कोई आपराधिक रिकार्ड न हो।
    4. आवेदक को ग्रामीण क्षेत्र में खेती के काम, व्यवसाय करने का अनुभव एवं रूचि के साथ-साथ जिन्हे बाजार और मार्केट पर भी पक्कड़ हो ।
    5. आवेदक को किसान प्रोड्युसर कम्पनियों, सहकारी समितियों तथा किसान उत्पादक संगठनों के साथ काम करने की रूचि हो ।
    6. लाइसेंस प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक कृषि, रसायन विज्ञान विज्ञान या रसायन विज्ञान में डिप्लोमा, स्वयं का या उनके कर्मचारी के पास होना आवष्यक है।
 

यह केंद्र पंचायत स्तर,ब्लॉक और जिला पर शुरू किया जाना है ।

1. पंचायत केंद्र खोलने के लिए बाजार में उपयुक्त स्थान पर न्यूनतम 12×20 फीट की स्वयं की या किराये की दुकान एवं 40×50 फीट का गोडाउन होना आवश्यक है।
2. केन्द्र की बाहर तथा अंदर की साज-सज्जा फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर द्वारा विकसित डिजाईन तथा ले-आउट पर करना होगी।

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर पंचायत स्तर,ब्लॉक और जिला पर स्थापित करने के लिए लगभग 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का खर्च आता है। यह निवेश आपको मेम्बरशिप ,लैपटॉप/डेस्कटॉप, प्रिंटर, ऑफिस फर्नीचर, प्री किट आदि मे खर्च होगा ।

फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर संचालन के लिए अनुज्ञाऐं तथा लाइसेंस –
1. रासायनिक खाद, दवा तथा बीज लाइसेंस
2. दुकान/ट्रेड लाइसेंस
3. जी. एस. टी. पंजियन
4. पेंन कार्ड
5. दुकान का किरायानामा या मालिकाना हक प्रमाण
6. मंडी लाइसेंस-यदि आवश्यक हो।

 

1.फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर के माध्य से देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के उत्पाद जिन में रासायनिक खाद, जैविक खाद एवं दवाऐं, पेस्टीसाइट- कीटनाशक, सभी तरह की फसलों एवं सब्जियों के बीज, माइक्रो न्यूटेंट, प्लांट ग्रोथरेगूलेटर, खरपतवारनाशक, फार्म मशीनरी, डेरी आदान-पशु आहार, चारी के बीज आदि।

2. फसल सलाह, प्रक्षिषण, मिट्टी परीक्षण, फसल में लगने वाले रोगो के उपचार सलाह आदि।

3. सुरक्षात्मक/प्रोटेक्टिव फार्मिंग (पाली हाउस /ग्रीन हाउस/हाइड्रोपोनिक (मिट्टी रहित खेती),बागवानी, सुगंधित और जड़ी बूटियों की खेती, मशरूम फ़ार्मिंग/डेयरी को प्राथमिकता दी जाएगी।

4. प्रर्दशन प्लाट, अध्ययन भ्रमण तथा किसान सम्मेलन एवं संगोष्टियां आदि।

1. देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के मल्टी ब्रांन्ड उत्पादों की उपलब्धता।
2. गुणवत्तायुक्त उचित मूल्य पर उत्पादों की उपलब्धता
3. ई-फसल ब्रांड के तहत काम करने का अवसर
4. सर्विस प्रावाइडरर्स के माध्यम से बिजनेस डेवलपमेंट की सुविधा
5. ई-फसल से सम्बंधित बड़ी संख्या में किसानों से सीधे जुड़ने का अवसर
6. पारदर्शी व्यापार का अवसर
7. व्यापार बृद्धि हेतु सभी तरह का सहयोग.

 

यह केंद्र शुरू करने वाले को संस्था के मार्गदर्शन के अनुसार जिम्मेवारी के साथ काम और मेहनत के अनुसार 15  हजार से अधिक और लाखों मे कमाने का अवसर होगा ।

 
 

अगर कोई गांव में फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर खोलना चाहता है तो वो फ्यूचर फ़ार्मिंग के वेबसाइट(www.futurefarming.co.in) पर आनलाइन अपना प्रस्ताव जमा कर सकते है। साथ ही आप इसके लिए संपर्क दिए गए नंबर +91-8797378594 (IVR) पर वाहटस अप्प्स या कॉल कर  भी संपर्क कर विशेष अधिक जानकारी ली जा सकती है।

फ्यूचर फ़ार्मिंग संस्था मे कोई भी भुगतान कैश मे नहीं प्राप्त किया जा जाता है। आप सिर्फ कंपनी के यूपीआई (नेट बैंकिंग//क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/गूगल पे/फोनपे/पेटीएम) के माध्यम से कर सकते है। कोई भी भूकतान व्यक्तिगत अकाउंट मे भी ना करे । 

दिए गए निर्देश के अनुसार फॉर्म भरें।

TOP